आप भक्त किसी भी देव के क्यू ना हो, पर हनुमान जी और हनुमान जी के 12 नाम की महिमा आपने जरूर सुनी होगी। अगर नही, तो आज हम आपको बताएंगे हनुमान जी के 12 नाम (Hanuman Ji ke 12 naam)
Hanuman Ji Ke 12 Naam |
हनुमान जी के 12 नाम कौन कौन से?
बात करे हनुमान जी के 12 नाम (hanuman ji 12 names) की तो आपको बता दे:
हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीताशोकविनाशन, लक्ष्मणप्राणदाता, दशग्रीवदर्पहा।
इसमें हर एक नाम का अपना ही महत्व होता है। मात्र पढ़ के ही आपको इनके अर्थ तो समझ आ ही रहे होंगे परन्तु चलिए जानते हैं की इनका हनुमान जी के 12 नाम (12 names of hanuman) का जाप कैसे करते हैं।
हनुमान जी के 12 नाम का जाप कैसे करें?
यदि आप चाहते हैं की हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहे तो रोज सुबह उठकर हनुमान जी के 12 नाम ज़रूर पढ़े। इन हनुमान जी के 12 नाम को आपको 11 बार पढ़ना है। हो सकता है शुरू में आपको दिक्कत आए परंतु याद होने के बाद और आदत बन जाने के बाद आप पलक झपकते ही यह कर लिया करेंगे।
हनुमान जी के 12 नाम कितनी बार लेना चाहिए
इन हनुमान जी के 12 नाम को आपको 11 बार पढ़ना है।
हनुमान जी का पूरा कितना नाम है?
हनुमान जी के कुल 108 नाम आज की दुनिया में प्रचलित में हैं। जो भक्त इन नामो का जप करेते हैं उन्हें अवश्य आत्म शांति प्राप्त होती है।
हनुमान का पहला नाम क्या है?
हनुमान जी का सबसे पहला नाम मारुति था। जोकि उनके बचपन का नाम था (सूर्य को खाने से पहले)। इंद्र देव के प्रहार से बजरंग बली के हनु यानी की ठुड्डी पर चोट लगी जिससे उनका नाम हनुमान पड़ा। जय श्री राम।
Also read: हनुमान जी का शक्तिशाली मंत्र - Hanuman Ji Powerful Mantra
हनुमान जी के 12 नाम का महत्व
हनुमान जी के 12 नाम बहुत ही शक्तिशाली है और इनका जप करना काफी लाभकारी है। आदर भाव के पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी के 12 नामो का जप करे और सभी कष्टों से निवारण पाए।
0 Comments