नए साल की आप सभी दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं धनु राशि वालों साल 2024 (dhanu rashifal 2024) क्या कुछ बड़ा बदलाव लेकर आएगा चलिए जानते हैं विस्तार से। rashifal 2024 - राशिफल 2024
यह प्प्रिडिक्शन चंद राशि पर आधारित है।
Dhanu Rashifal 2024 - धनु राशिफल 2024 |
क्या 2024 धनु राशि वालों के लिए अच्छा साल है?
धनु राशि के स्वामी हैं देव गुरु बृहस्पति और वर्ष की शुरुआत में आपके पंचम भाव में रहेंगे। मंगल मेश राशी में है, नवम भाव में है और एकादश भाव और प्रथम भाव पर दृष्टि डालेंगे।
आपके जीवन में सही निर्णय लेने की जो क्षमता है यहां से शुरू होगी वैसे तो आपका दिमाग बेहतर कार्य करेगा। खासकर बच्चों की तरफ से कोई अच्छा समाचार इस साल जरूर मिलेगी।
Dhanu Rashifal 2024 - Love Life
तो चलिए शुरुआत करते हैं सबसे पहले प्रेम जीवन से। देखिए dhanu rashi love life 2024 आपके लिए शुरुआत अच्छी है क्योंकि पांचवें घर में देवगुरु बैठे हैं। संतुलन देंगे प्रेम जीवन में हालांकि मंगल और सूर्य आपके राशि में है इसलिए क्रोध को बढ़ाएंगे इससे रिश्तों में तनाव बढ़ेगा आपको ध्यान रखना है।
हालांकि फरवरी का जो अंतिम सप्ताह है और मार्च पूरा यह वक्त अप्रैल तक बहुत अच्छा है। बुध शुक्र की कृपा भी बरसेगी जिससे प्रेम जीवन अनुकूल होगा।
अब आप पंचम भाव में शनि देव की दृष्टि है तो प्रेम जीवन में थोड़ी बहुत बाधाएं आ सकती है हालांकि देव गुरु बृहस्पति पंचम भाव में मजबूत है बहुत हद तक वह आपकी रक्षा करते नजर आएंगे। dhanu rashifal 2024
तो 1 जून से 12 जुलाई की जो वक्त है प्रेम जीवन में थोड़ा सा आपको संभल के रहना है या फिर ज्यादा प्रयास करना है रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए।
Dhanu Rashi 2024 - Job
अगर हम जो लोग जॉब करते हैं धनु वालों की बात करें थोड़े बहुत उतार चढ़ाव है लेकिन दशम घर में केतु है तो नौकरी में हल्की फुल्की असुविधा या कार्यों से ध्यान भटकता हुआ महसूस होगा तो आप अपनी क्षमताओं के अनुसार कार्य करें और थोड़ा सावधान रहिएगा।
अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त यह पांच महीना आपको नौकरी के मामलों में थोड़ी निराशा है या किसी भी तरह का कोई चीज से बचे। हो सकता है इस पीरियड में आपको दूसरी नौकरी मिल जाए आप वहां जवाइन करें।
क्या 2024 में धनु राशि वालों को नौकरी मिलेगी?
अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त इन पाच महीने के अंदर एक अच्छी जॉब मिलने की भी संभावना बढ़ी हुई है। हालांकि सितंबर अक्टूबर नवंबर दिसंबर यह वक्त बढ़िया रहेगा। अचानक से प्रमोशन के योग बनेंगे। dhanu rashifal 2024
इस समय आपको बस बेस्ट देना है और नवंबर दिसंबर का महीना एवरेज रहेगा।
Dhanu Rashi 2024 - Student
जो विद्यार्थी हैं क्योंकि बृहस्पति देव खुद ही पंचम भाव में बैठे हैं और राहु आपके चौथे घर को प्रभावित कर रहे हैं।
आपकी बुद्धि तो बहुत तेज रहेगी आप आसानी से चीजों को सीखेंगे और आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे यानी इन प्रयासों से शिक्षा में बेहतर परिणाम भी मिलेगा। लेकिन पंचम भाव पर शनिदेव की दृष्टि है तो थोड़ी बहुत परेशानियां रुकावटें हो सकती है पढ़ाई में हो इसलिए गायत्री मंत्र पढ़िए और पढ़ाई पर फोकस बनाए रखें।
1 मई देव गुरु बृहस्पति जैसे ही आपके छठे भाव में आएंगे मंगल आपके पंचम भाव में आएंगे तो आप विद्यार्थी पढ़ाई पर बहुत उत्साह के साथ ध्यान देंगे और यहां से समय अच्छा है। dhanu rashifal 2024
लेकिन अगस्त सितंबर अक्टूबर यह तीन महीना आपको पढ़ाई में खूब मेहनत करनी होगी क्योंकि यह समय थोड़ा सा मन को भटकाने वाला होगा। खासकर जो विद्यार्थी धनु राशि के हैं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनको जनवरी फरवरी में सफलता तो प्राप्त होगी। जनवरी मई और जून का महीना विशेष सफलता देने वाला होगा विद्यार्थियों के लिए।
तो मेहनत कीजिए मेहनत से सफलता है परीक्षा के परिणाम भी आपके पक्ष में आएंगे और उच्च शिक्षा में अगर आप ग्रहण करना चाहते हैं तो साल की शुरुआत खासकर फरवरी अप्रैल अगस्त का महीना बहुत उत्तम रहेगा कहीं आप एग्जाम एडमिशन वगैरह लेना चाहते हैं।
तो पढ़ाई के लिए अगर घर से दूर जाना चाहते हैं विदेश जाना चाहते हैं तब जून जुलाई का महीना अच्छा है।
Dhanu Rashi 2024 - Finance
धन की बात करें तो देखिए आपके लिए जो जनवरी से जून तक का समय है ना यह ज्यादा अच्छा रहेगा।
Also Read: तिलक लगाने का सही तरीका क्या है?
धन के मामलों में धन आएगा भी और बचा भी लेंगे लेकिन देव गुरु बृहस्पति चूंकि 30 अप्रैल तक पांचवें घर में है और 11वें घर पहले घर और भाग्य स्थान पर उनकी दृष्टि है तो आर्थिक परेशानियां देव गुरु कम कर रहे हैं। सही निर्णय लेकर सही तरीके से धन कमा कमाएंगे और आगे बढ़ेंगे लेकिन जैसे ही छठे भाव में जाएंगे तब खर्चे बढ़ेंगे और शनिदेव की दृष्टि भी पंचम नवम द्वादश भाव पर है। तो खर्चों पर कंट्रोल करिएगा नहीं तो जितना कमाएंगे खर्च ही हो जाएंगे।
Dhanu Rashi 2024 - Family
पारिवारिक जीवन थोड़ा कमजोर है शुरुआत में क्योंकि शनिदेव तीसरे घर में है हालांकि चतुर्थ भाव में राहु दशम भाव में केतु भी है। हल्की फुल्की उतार चढ़ाव है और फरवरी का महीना फरवरी और जो मार्च का महीना है छोटे-मोटे उतार चढ़ाव को छोड़ दें तो बाकी समय अच्छा है। शब्दों पर जरा गौर कीजिएगा कड़वाहट मत रखिएगा नहीं तो बेवजह टकराव होगी रिश्तों में और फिर इन चीजों से बाहर नहीं निकल पाएंगे।
धनु राशि वालों के रिश्ते खराब क्यों होते हैं?
अब देखिए 23 अप्रैल से 1 जून का जो वक्त होगा मंगल चौथे घर में रहेंगे जहां राहु पहले से हैं तो मंगल और राहु थोड़ा घर परिवार में दोनों मिलकर तनाव को बढ़ाएंगे खासकर मां के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखिएगा और धीरे-धीरे स्थितियां सुधरेगी लेकिन डॉक्टर के संपर्क में रहिएगा।
Also Read: तिलक लगाने का सही तरीका क्या है?
पारिवारिक संपत्ति प्रॉपर्टी को लेकर थोड़े बहुत विवाद हो सकते हैं धैर्य रखने की आवश्यकता है।
Dhanu Rashi 2024 - Child
अब अगर हम बच्चों की बात करें संतान की तो बृहस्पति पंचम भाव संतान भाव में है जो लोग निसंतान है। अप्रैल तक वक्त बहुत अच्छा है संतान प्राप्ति के योग प्रबल रूप से बने हुए हैं हालांकि शनिदेव की दृष्टि है। पंचम पर लेकिन फिर भी संतान सुख प्राप्त होगा और 1 जून से 12 जुलाई तक आपके लिए बच्चों का सपोर्ट आपको मिलेगा। dhanu rashi 2024 child yog
बच्चे अपने क्षेत्र में तरक्की करेंगे और खासकर अक्टूबर नवंबर दिसंबर यह तीन महीना ऐसा है जब बच्चों का थोड़ा ख्याल रखिएगा चोट चपेट से उनको बचाइए।
Dhanu Rashi 2024 - Marriage Life
अगर आप विवाहित हैं तो साल की शुरुआत थोड़ा कमजोर है क्योंकि सूर्य आपकी पहले घर में है। उनकी दृष्टि सातवें घर पर है यानी लग्न में बैठकर विवाह स्थान को देखेंगे तो थोड़ा तनाव बढ़ेगा हो सकता है आपके अंदर क्रोध बढ़े गुस्सा बढ़े जिसके कारण रिश्ते खराब हो छोटी-छोटी बातों पर झगड़े हो जाए हालांकि इसके बाद मंगल सूर्य आपके धन भाव में आएंगे तब मार्च तक का जो वक्त है थोड़ा तनावपूर्ण है इसके बाद चीजें बढ़िया हो जाएगी और जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। dhanu rashi 2024 vivah yog
शुक्र का प्रभाव सातवें घर में रहने के कारण थोड़ा तनाव कमेगा और जून जुलाई का जो वक्त है इन दो महीनों में फिर अपने रिश्तों को थोड़ा समझना होगा समय देना होगा।
Dhanu Rashi 2024 - Business
जो व्यवसाई भाई है अप्रैल अगस्त नवंबर दिसंबर यह चार महीना थोड़ी चुनौतियां लेकर आया है लेकिन बाकी का समय व्यापार में समृद्धि बढ़ेगी धन आएगा नौकरी में सफलता मिलेगी और साथ ही जबरदस्त लाभ होगा।
एक जुलाई को किसी खास व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है तैयार रहे। हालाकि साल के मध्य में व्यवसायों के लिए बढ़िया है। संपत्ति प्रॉपर्टी के मामलों में वर्ष की शुरुआत में कोई भी प्रॉपर्टी मत लीजिएगा लेकिन फरवरी मार्च अप्रैल यह तीन महीना अच्छा है इस समय आप संपत्ति ले सकते हैं और फरवरी से अप्रैल तक का वक्त ज्यादा अच्छा है।
राहु पूरे वर्ष आपके चौथे घर में है अगर आप वाहन लेना चाहते हैं तो आप मई में ले सकते हैं अगर पहले से आपके पास वाहन है तो एक और मौका मिलेगा अगस्त सितंबर के महीने में यानी इस महीने में दो महीने में वाहन की प्राप्ति के प्रबल संभावना बनेगी और प्रॉपर्टी के भी योग चकि बने हुए हैं।
धनु राशि वालों की परेशानी कब खत्म होगी?
धन आपका बैंक बैलेंस की बात करें तो देखिए वर्ष का जो शुरुआत है आपके लिए बढ़िया है कमाई खूब होगा और कोई नया कार्य भी कर सकते हैं। हालांकि निवेश के लिए अनुकूल रहेगा अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त यह पांच महीना लेकिन 20 अक्टूबर से दिसंबर के अंत तक सावधान रहे किसी को उधार ना दें।
धन्यवाद
0 Comments