नए साल की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं मकर राशिफल 2024 (Makar Rashifal 2024) भाग्य का साथ कितना मिलेंगे। क्या कुछ होगा बड़ा बदलाव। चलिए जानते हैं विस्तार से।
Makar Rashifal 2024 - मकर राशिफल 2024 |
मकर राशि वालों के लिए 2024 कैसा रहेगा?
साल की शुरुआत में ही आपके जो स्वामी है शनि देव, आपके धन भाव में बैठे हैं और आर्थिक स्थिती को बेहतर करेंगे वैसे तो 1 मई तक देवगुरु बृहस्पति चतुर्थभाव में रहकर पारिवारिक जीवन में खुशियों को भरेंगे
और खासकर जो लोग जॉब करते हैं, उनके लिए बहुत उत्तम रहेगा तो चलिए जानते हैं विस्तार से शुरुआत करते हैं आपके करियर से। Rashifal 2024
Makar Rashi 2024 Career
देखिये ये साल की शुरुआत आपकी जो राशि के स्वामी शनि देव है, धन भाव में बैठे हैं और एकादश भाव पर दृष्टि है। दूसरी तरफ देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि भी है तो चतुर्थभाव में और आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि तो क्या होगा की आप का जो आत्मविश्वास है वो बढ़ावा रहेगा।
अगर आप कोई प्राइवेट जॉब करते हैं, तमाम जिम्मेदारियों को समझेंगे। आपके जो उच्च अधिकारी है आपके रिश्ते उनके साथ और मजबूत होंगे। तीसरे घर में राहु है तो थोड़ी चुनौती की तरह अब काम लेंगे, लेकिन कम समय में उत्तम तरीके से कार्यों को पूरा भी करेंगे।
हालांकि रोजगार के मामले में सफलता मिलेंगे। पदोन्नती के योग बनेंगे। और अगर आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो ये वक्त आपके लिए उत्तम चल रहा है।
Makar Rashi 2024 Love Life
जो लोग love relationship में हैं तो जान ले की makar rashi 2024 love life के प्रेम संबंधों के लिए ये साल का शुरुआत बहुत अच्छा है क्योंकि बुद्ध और सुख आपके ग्यारवे भाव में है और पांचवे घर को देखेंगे तो क्या होगा की प्रेम संबंध में सफलता प्राप्त होगी।
अगर आप सिंगल हैं तो कोई दस्तक दे सकता है। अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं, हो सकता है आपका लव आपको कीमती तोहफा दें या आप से विवाह करने की इच्छा रखे।
वैसे जोश है, प्रेम में उत्साह है दिल में एक दूसरे की जगह बनाएंगे, बातों का ध्यान रखेंगे, लेकिन जुलाई और अगस्त ये जो दो महीना है पंचम भाव में मंगल आएँगे तब रिश्तों में थोड़ी टेंशन होगी यहाँ पर आपको ध्यान रखना है।
अब देखिये देव गुरु बृहस्पति एक मई को पांचवें घर में आ जाएंगे तो प्रेम संबंधों से ईमानदारी, अस्पष्टता और मजबूती ये सभी चीजें बढ़ेगी। आप जिम्मेदार बनेंगे एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे और भरोसा भी आप लोगों का एक दूसरे के उपर मजबूत होगा।
सितंबर अक्टूबर, नवंबर दिसंबर ये चार महीने लव मैरिज होने की प्रबल संभावना बनती हुए दिखेंगी।
Makar Rashi 2024 for Students
जो विद्यार्थी हैं तो उनके लिए makar rashifal 2024 साल की शुरुआत तो आपके लिए अच्छा है ही लेकिन पूरा साल भी अच्छा है। बुध शुक्र आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे तो पढ़ाई के प्रति जुनून बनेगा आपके अंदर सीखने की क्षमता बढ़ेगी
और पढ़ाई को लेकर आप थोड़ा और आपके अंदर जोश आएगा।
वैसे किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अगस्त सितंबर नवंबर शुरुआत की जो जनवरी फरवरी का महीना है ये पांच महीना ऐसे हैं जब आपको ज्यादा मेहनत करनी है और मेहनत से ही सफलता मिलेगी।
कभी कभी एकाग्रता की कमी होगी, ध्यान भटकेगा पढ़ाई बाधित हो सकती है ऐसे में गायत्री मंत्र पढ़िए ताकि सही समय पर सही डिसीजन ले पाए।
जो विद्यार्थी घर से दूर जाकर पढ़ना चाहते हैं, विदेश में जाकर पढ़ना चाहते हैं उनके लिए फरवरी और अप्रैल का महीना ज्यादा उत्तम रहेगा वैसे सितंबर का महीना मैं भी चांस मिलेंगे।
Makar Rashi 2024 Finance
धन के मामलों में देखिये बुध शुक्र जो है एकादश भाव में धन की स्थिती को बेहतर तो करेंगे साथ ही इस समय मंगल, सूर्य आपके 12वे भाव में होने के कारण थोड़े बहुत खर्च बढ़ेंगे।
लेकिन ढेर सारा पैसा इस साल आपके पास जरूर होगा बैंक बैलेंस यकीनन बढ़ेगा। वैसे तो साढ़ेसाती भी आपकी अंतिम चरण में चल रही है और अंतिम ढय्या का भी ये उतरता हुआ चरण होगा।
चढ़ती हुई ढय्या नहीं है ये अंतिम ढय्या उतरती है यानी इस पीरियड में आपको शांत रहना है। धैर्य के साथ आगे बढ़ना है और एक मई को जैसे ही जो बृहस्पति देव पांचवें घर में प्रवेश करेंगे और आपके नव्वे भाव पर दृष्टि डालेंगे।
एक दृष्टि होगी उनका नव्वे भाव पर और एक दृष्टि आपने पहले घर पर यानी आपने लग्न पर आत्मा पर होगी।
तो आपको धन के मामले में और हर मामले में देवगुरु बृहस्पति संतुलन देंगे आपके अंदर ज्ञान, जिज्ञासा, सुकून सुख से भरेंगे।
Makar Rashi 2024 Family
घर परिवार में बहुत खूबसूरत वक्त है क्योंकि देखिये शनि देव
और देव गुरु बृहस्पति पारिवारिक जीवन में सुख सुविधाओं को बढ़ेंगे हालांकि साल का जो चार महीना है शुरुआत का अप्रैल तक का वक्त ये ज्यादा अच्छा रहेगा और एक मई को बृहस्पति पंचम भाव में जाएंगे, राहु आपकी तीसरे घर में है।
तो क्या होगा भाई बहन को स्वास्थ्य में हल्की फुल्की समस्या हो सकती है। किसी भी तरह का रिश्तों में खराबी न हो, इसका ध्यान रखें बहस तो बिल्कुल भी न करें।
Also Read: तिलक लगाने का सही तरीका क्या है?
हालांकि कुछ लोग आपकी ईमानदारी की सराहना करेंगे तो ऐसे में अपने बर्ताव में मीठापन रखेगा।
और अपनों से जरूर आप अपनो के साथ समय बिताया अपने को फील करवाए कि आप उनकी बहुत चिंता करते हैं।
आपके संतान की बात करते हैं, कैसा रहेगा देखिए
जैसे ही देवगुरु बृहस्पति पंचम भाव में जाएंगे तो आपके जो बच्चे है वो अपने क्षेत्र में बहुत नाम रोशन करेंगे और आपका सम्मान बढ़ाएंगे।
बच्चे धर्म की तरफ भी झुकेंगे और उनका समग्र विकास होगा।
मकर राशि संतान योग 2024
हालांकि आप अगर संतान प्राप्ति की इच्छा रखे हुए हैं तब एक मई से लेकर दिसंबर तक का जो वक्त है संतान प्राप्ति की प्रबल संभावना बनेगी इस समय। आप प्रयास करें संतान जन्म जरूर लेगा, सौभाग्यशाली समाचार आएगा घर में खुशियां बढ़ेंगे।
याद रखिए 1 मई से पूरा साल आपके लिए अनुकूल है।
Makar Rashifal 2024 Marriage
अगर आप सोच रहे हैं की मकर राशि विवाह योग 2024 में है या नहीं तो देखिये आपके लिए विवाह के योग बने हुए हैं। खासकर जुलाई और दिसंबर का महीना ज्यादा अच्छा है। अगर आप सिंगल हैं, आपकी लाइफ में कोई दस्तक दे सकता है। हालांकि मार्च, अप्रैल, मई, जून यह चार महीना भी ऐसा है जब आपका विवाह तय होने की संभावना बढ़ेगी और आपकी लाइफ में भी कोई दस्तक दे सकता है।
दूसरी तरफ साल की शुरुआत ज्यादा अनुकूल है। बारहवें घर में मंगल है और सूर्य आपके व्यक्तिगत संबंधों में हल्की फुल्की समस्याएं देगा, लेकिन जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें और साल की जो जनवरी, फरवरी, मार्च ये तीन महीना है पूरा क्रोध कम कीजिए अगर आप विवाहित हैं तो।
यानी रिश्तों में थोड़ा सा क्रोध कम करना है अपनों का सपोर्ट करना है। समझना है रिश्ते सामान्य होंगे, प्रेम बढ़ेंगे।
Makar Rashifal 2024 for Business
और जो व्यवसायी भाई हैं उनके लिए खासकर राहुल जो है न थोड़ी बहुत बाधाएं देगा, पर राहु आपको निडर भी बनाएगा और रिस्क उठाने का साहस भी कर पाएंगे और काम अगर आप कोई भी करते है ऑफिस खासकर व्यवसाय है तो प्रदर्शन बढ़ेगा आपका और उत्पादकता भी बढ़ाएंगे।
व्यवसाय बढ़िया चलेगा। जनवरी फरवरी का जो महीना है, ये दो महीना विदेशी कंपनी से जुड़ सकते हैं। विदेशी कंपनी से लाभ के योग बनेंगे हालांकि गैर जिम्मेदाराना हरकत मत कीजियेगा
और उम्मेद से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
मकर राशि का अच्छा समय कब आएगा 2024? Finance
बैंक बैलैंस के मामलों में जनवरी, फरवरी, मार्च, एप्रिल ये चार महीने चल अचल संपत्ति प्राप्त होने की प्रबल संभावना बनेगी। प्रत्येक संपत्ति प्राप्त हो सकता है। पूर्वजों का धन आ सकता है आपके पास। वाहन लेना चाहते हैं तो मार्च और मई यह दो महीना ऐसा है जब अपना वाहन प्राप्ति के योग बनेंगे शुक्र इस समय आपके तीसरे और चौथे भाव में आएँगे तो सुख सुविधाएं, लाइफ में सुकून देंगे।
और अंत में कितना लाभ होगा, देखिये 1 मई को देवगुरु बृहस्पति के पांचवें घर में आने से जैसे ही ग्यार्वे भाव को देखेंगे तो आर्थिक मुश्किलें समाप्त होगी हर बाधा समाप्त होगी।
Makar Rashifal 2024 Health
स्वास्थ्य के मामलों में तीसरे भाव में राहु है तो स्वास्थ्य को लेके ज़्यादा टेंशन नहीं होगा। 29 जून से 15 नवंबर के बीच बस खान पान का सावधानी रखना होगा।
लाइफस्टाइल को बेहतर कीजिए और 11 फरवरी से 18 मार्च तक जो समय हैं इस समय शनि देव थोड़ा सा आपके स्वास्थ्य में गिरावट करेंगे, ध्यान रखिएगा।
CONCLUSION
तो हमने जाना मकर राशिफल 2024 (Makar Rashifal 2024) कैसा रहेगा मकर राशि के जातकों के लिए।
मकर राशि का अच्छा समय कब आएगा 2024?
मकर राशि वालों के लिए 1 मई 2024 से काफी अच्छा समय शुरू हो जाएगा। हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
0 Comments