Kumbh Rashifal 2024 - कुंभ राशिफल 2024 Career, Money, Love Life, Family

नए साल की आप सभी दर्शकों को ढेर सारी शुभकामनाएं कुंभ राशिफल 2024

कुंभ राशि वालों आप के लिए kumbh rashifal 2024 कैसा रहेगा आइए जानते हैं कुंभ राशि वालों के लिए 2024 कैसा रहेगा?


आपके ऊपर साढ़े साती का छाती पर चलना यानी द्वितीय चरण चल रहा है।


कैसा होने वाला है kumbh rashifal 2024 पहले शुरुआत करते है आपके करियर से। 

kumbh rashifal 2024
kumbh rashifal 2024


Kumbh Rashi 2024 Career

देखिये वर्ष की शुरुआत में शनि देव आपके अपने ही लग्न में बैठे हैं, अपने घर में बैठे हैं और उनकी जो दृष्टि है तीसरे भाव पर, सप्तम भाव पर और दशम भाव पर वो पूर्ण दृष्टि डालेंगे। तीसरी भाव पर शनि देव की दृष्टि में आप अपनी तरफ से बहुत ज्यादा प्रयास करेंगे, कार्यक्षेत्र में खासकर और सहकर्मी का सपोर्ट भी आपको मिलेगा। यानी मेहनत का फल आपको मिल रहा है। 


दूसरी तरफ एक दृष्टि श्री शनि देव की दशम भाव पर भी है तो प्रयास से सफलता मिलेगी यानी भाग्य भरोसे नहीं बैठना जितना कम करेंगे, उतना लाभ होगा, खासकर नौकरी करते हैं, तो आप हर कार्य में आगे आगे रहेंगे खूब मेहनत करेंगे और उसका फल भी मिलेंगे और आप नौकरी में अच्छी स्थिती में रहेंगे।

कुंभ राशि अच्छा समय कब आएगा 2024

सप्तम भाव पर भी एक दृष्टि है शनि देव की दशम से स्थान हैं तो वहाँ पर शनि देव की दृष्टि आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति दिलवाएगा।

दूसरी तरफ फरवरी और मार्च का जो महीना है, खासकर आप ज्यादा व्यस्त रहेंगे अगर आप जॉब करते हैं तो।


और काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के भी योग बनेंगे हालांकि अच्छा करेंगे आप कार्यक्षेत्र में और जनवरी के महीने में अगर आप जॉब करते हैं, खासकर तो पदोन्नती होने के

आपके योग बने हुए हैं। 


वैसे तो जुलाई और अगस्त के महीने में आपकी सैलरी बढ़ सकती है,

पद प्रतिष्ठा बढ़ सकता है। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर ये तीन महीने नौकरी में बदलाव करने की भी प्रबल संभावना है बदलाव हो सकता है। ट्रांसफर हो सकता है।


Kumbh Rashi 2024 Finance 

अब अगर हम धन की बात करें तो धन के मामलों में उम्मीद आप ये करे की बहुत अच्छा रहेगा क्योंकि साल की शुरुआत में सूर्य मंगल आपके एकादश भाव में आर्थिक तौर पर तो बेहतर करेंगे साथ ही वित्तीय फैसले यानि धन का फैसला लेने में थोड़ा कठिन निर्णय लेंगे, चौंका देंगे सबको और लाभ भी होगा। तो मजबूती से फैसलों पे अलग रहेंगे।


Bhajan Samagam 

कुंभ राशि वालों के लिए धन लाभ कब होगा?

और इसमें आपकी इनकम खर्चा दोनों ही बढ़ेंगे यानी जितना पैसा आ रहा है उसीसे सब खर्च हो रहा है पर लाइफ स्टाइल बेहतर होगी और अगस्त सितंबर और अक्टूबर जो महीना जाएगा, दिसंबर तक आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा यानी खर्च से कहीं ज्यादा कमाएंगे और रख भी पाएंगे।


Kumbh Rashi 2024 Student 

जो विद्यार्थी हैं साल की शुरुआत पढ़ाई से ध्यान भटकेगा क्योंकि आपका मन किसी न किसी समस्या से जूझेगा। पढ़ाई पर ध्यान देना आपके लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फरवरी और मार्च ये जो दो महीना है, सबसे बढ़िया है पढ़ाई पर ज्यादा फोकस देंगे। भरपूर प्रयास करेंगे, मेहनत करेंगे, मेहनत से सफलता मिलेगी, क्योंकि इस period में एकाग्रता भी बढ़ेंगी।


उपाय: गायत्री मंत्र पढ़िए। पढ़ा लिखा पे फोकस बनाएं रखें, इससे सही समय पर सही डिसीजन ले पाएंगे।


अप्रैल अगस्त और नवंबर ये तीन महीना ऐसा है जब पढ़ाई से मन भटकेगा इसलिए इस तीन महीनों में ज्यादा ध्यान दीजियेगा। हालांकि जनवरी, अप्रैल, अगस्त, सितंबर महीनो में तोड़े बहुत व्यवधान है पर फिर भी ठीक है।


अब देखिये अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त ये जो छे महीने का वक्त है, इनमें सफलता प्राप्ति के योग बने हुए हैं।


अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर ये जो तीन महीना है, ये तीन महीना भी अच्छे है। सफलता प्राप्ति के मौके मिलेंगे बस मेहनत करते रहिये।

उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी अच्छा है। मनचाहा सब्जेक्ट, मनचाहे कॉलेज में दाखिला के योग हैं। 


Tilak lagane ka sahi tarika


अगर आप घर से दूर जाकर पढ़ना चाहते हैं, विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं तो भी उत्तम समय है।

अब द्वादश भाव के जो स्वामी है शनि देव महाराज आपकी राशि में बैठे है तो ऐसे में सफलता तो मिलेगी।


Kumbh Rashi 2024 Love Life 

जो लोग love relationship में है उनके लिए kumbh rashifal 2024 कैसा रहेगा? देखिये साल की जो शुरुआत है ना, थोड़ी कमजोर है और क्योंकि सूर्य मंगल दोनों ही गर्म ग्रह है, पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे तो प्रेम संबंधों में थोड़ी सी, आपस में ego हर्ट होगा, विवाद होगा इसलिए थोड़ा ध्यान रखेंगे। 


कुंभ राशि 2024 कैसा रहेगा love life 

कम बोले, मुस्कराये क्योंकि जब आप समझ रहे हैं कि समय भारी है तो क्यों न दिमाग यूज़ किया जाए। हालांकि जनवरी के महीने में थोड़ी शांति बनाए रखने का प्रयास कीजिएगा, धैर्य से काम लीजियेगा और विवाद etc किसी का ना हो। किसी भी तरह का ना हो इसका ध्यान रखें।


फरवरी मार्च का महीना ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि शुक्र बुध शुभ ग्रह है, love life में प्रेम बढ़ाएंगे। रोमांटिंक प्रवृत्ति वाले ग्रह हैं। एकादश भाव में पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे ऐसे में रिश्तों की समस्या समाप्त होगी और चीजें बढ़िया है। 


कुंभ राशि का विवाह योग 2024

लेकिन अगर आप चाहते है प्रेम विवाह करना, आप रिश्ता निभाना चाहते हैं तो आप उनके लिए सब कुछ करने का प्रयास करेंगे लेकिन जून, जुलाई, नवंबर, दिसंबर ये चार महीना प्रेम विवाह होने के योग बनेंगे या आपका पार्टनर सामने से विवाह के लिए प्रस्ताव रख सकता है।


Kumbh Rashi 2024 Family 

पारिवारिक जीवन के मामलों में अनुकूल है क्योंकि चतुर्थ भाव पर पूर्ण दृष्टि है शुक्र बुध की। पारिवारिक जीवन में खुशियां हैं माता पिता के साथ भी आपकी बढ़िया रिश्ते रहेंगे और दूसरे भाव में राहु और मंगल भी शुरुआत में ही राहु पर दृष्टि डालें हुए तो वाणी में थोड़ी सी कड़वाहट आ सकती है तो मीठा बोलियेगा।


वैसे तो वर्ष की शुरुआत में जो देवगुरु बृहस्पति है वो एक मई को चतुर्थ भाव में आ जाएंगे तो पारिवारिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा जैसे ही चतुर्थ भाव में आ जाएंगे। तो पारिवारिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा, सामंजस्य बढ़ेगा। 


अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर ये तीन महीना ऐसा है जब अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। हालांकि रिश्तों और पारिवारिक जीवन को बेहतर तरीके से चलाए रखने के लिए आपको विनम्र होना ही होगा तभी खुशियां आएंगी।


Kumbh Rashi 2024 Child Yog

अब जानते हैं kumbh rashifal 2024 में संतान प्राप्ति के योग कब बन रहे हैं और 2024 संतान के लिए कैसा होगा। देखिये ये साल संतान के दृष्टिकोण से मिलाजुला है। क्योंकि वर्ष की शुरुआत में बच्चों को लेकर पूरी परेशानी हो सकती है बच्चे उग्र हो सकते हैं, ध्यान रखिएगा। 


फरवरी, मार्च और अप्रैल ये तीन महीना हालांकि आपके बच्चे फिट रहेंगे, फाइन रहेंगे, सवस्थ रहेंगे, मस्त रहेंगे लेकिन मई, जून, जुलाई और अगस्त ये महीनो में बच्चों की संगति का खयाल रखेगा और इस समय जीवन में आगे बढ़ सके, बच्चे आपके अच्छे से तो उनके ऊपर ध्यान दें, उनसे दोस्ताना संबंध रखें।


जो अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर ये तीन महीनो में बच्चे भी तरक्की करेंगे और संतान प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं।


अगर आप अविवाहित या सिंगल है तो विवाह की क्या स्थिती है और विवाहित हैं तो आपकी लाइफ में क्या बदलाव होगा देखिये सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि डाले हुए हैं शनिदेव महाराज तो दांपत्य जीवन में उतार चढ़ाव होगा।


लेकिन शनि देव की दृष्टि सप्तम भाव में होने से यहाँ पर तनाव है पर बीच में tests भी लेंगे। रिश्तों को बेहतर भी बनाएंगे। 


Kumbh Rashi 2024 January Kaisa Rahega


5 फरवरी से 23 अप्रैल तक का जो समय है मंगल का गोचर आपके द्वादश और प्रथम भाव में होगा और उनकी स्पष्ट दृष्टि सप्तम भाव पर होंगी तो पारिवारिक जीवन के लिए तनाव इस समय बढ़ेगा, ध्यान रखेगा और ऊपर से आपकी साढ़े साती चल रही है जोकि छाती पर है तो रिश्तों को संभालकर रखें अच्छे से।


देखिए, अप्रैल, मई, जून ये तीन महीनो में वाणी को विशेष रूप से नियंत्रण में रखिएगा, नहीं तो पार्टनर से हो सकता है किसी तरह का टेंशन हो जायेगा, बाकी समय अच्छा है आप लोगों में प्रेम बढ़ेगा और जीवन साथी के साथ विवाहित जीवन का भी लुत्फ उठा पाएंगे हालांकि आप अगर थोड़ा सा वाणी को मीठा रखते हैं। 


Kumbh Rashi 2024 Business

जो व्यापारी भाई हैं उनके लिए 1 मई तक आपके तीसरे भाव में देवगुरु रहकर सप्तम भाव नवम भाव एकादश भाव को देखेंगे तो भाग्य भी साथ देगा कार्यों में भी सफलता मिले, गी और व्यापार में भी खूब लाभ होगा। 


अब 1 मई को वो आ जाएंगे आपके चतुर्थभाव में और अप्रैल मई जून जुलाई ये जो चार महीना है ना व्यापारी भाईयो को बहुत संभलकर रहना है। जरूरत से ज्यादा किसी को उधार वगैरह ना दें।


कुंभ राशि अच्छा समय कब आएगा 2024

अगर सरकारी क्षेत्र से व्यापार आपका जुड़ा हुआ है तो योजनाओं में भागीदार बन सकते हैं। रिस्क उठाने की प्रवृति आपकी बढ़ेगी लेकिन लाभ भी होगा।


हालांकि कानूनन कोई कार्य ऐसा न करें जो गलत हो।


2024 में कुंभ राशि के अच्छे दिन कब आएंगे?


संपत्ति, प्रॉपर्टी प्राप्ति के योग बनेंगे क्योंकि जनवरी का महीना हर तरह से इस मामले में उपयुक्त है। अपना मकान, भूमि, भवन, वाहन के योग बने हुए हैं और उत्तम सफलता भी मिलेंगे। 


स्वास्थ्य के मामलों में देखिए आपके लिए बस ये समझ ले है कि खान पान पर ध्यान रखना है हालांकि स्वास्थ्य आपका उत्तम रहेगा, लेकिन दिन की शुरुआत योगा एक्सरसाइज से करें और अच्छा सोचें सब अच्छा होगा फिलहाल विदा लेंगे।



Post a Comment

0 Comments